होली पर शांति व्यवस्था के लिए किया फ्लैग मार्च -Banka News

होली पर शांति व्यवस्था के लिए किया फ्लैग मार्च -Banka News

Share with
Views : 97
ब्यूरो रिपोर्ट/कुमार चंदन 

बांका : डीएम अंशुल कुमार के निर्देश पर बांका जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों यथा शंभूगंज, फुल्लीडुमर और धोरैया सहित अन्य प्रखंडों में होली के अवसर पर शांति एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की। फ्लैग मार्च शंभूगंज बाजार, मिर्जापुर बाजार, खेसर बाजार सहित विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया गया। इसमें स्थानीय थाना प्रभारी, पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने जनता से त्योहार को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से मनाने की अपील की। असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की सलाह दी गई।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले